बकेवर,इटावा- लखना कस्बा के उत्साही नव युवक एवं बालिकाओं ने नेचर गार्ड नामक संस्था का गठन कर कस्बा के इर्द-गिर्द भारी संख्या में वृक्ष लगाने का संकल्प लिया है साथ ही घर-घर जाकर सफाई जागरूकता अभियान चलाकर पॉलिथीन का प्रयोग न करने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करेगा।यह संकल्प उत्साही नव युवक एवं नव युवतियों ने मंगलवार को आर एस पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए लिया है।नव युवकों और नव युवतियों ने अपने संबोधन में नेचर गार्ड संस्था के द्वारा बच्चों को यह बताने की कोशिश की गई की पॉलिथीन का प्रयोग हमारे लिए कितना घातक है यह एक न सड़ने वाला होता है और जानवरों द्वारा इसके खाने से उनकी मौत तक हो जाती है यही नहीं प्रत्येक व्यक्ति को अपने घर में और अपने इर्द-गिर्द सफाई का विशेष ध्यान रखना चाहिए ताकि बीमारियों से बचा जा सके।
नेचर गार्ड संस्था द्वारा बच्चों को यह भी बताया गया की वायु प्रदूषण को रोकने के लिए आज वृक्षों का होना कितना आवश्यक है वृक्षों के अभाव में ही हमारा तापमान 50 डिग्री से भी ऊपर पहुंच गया है बढ़ते तापमान से मानव जीवन को भी खतरा हो गया है अतः प्रत्येक बच्चे को अपने जन्मदिन के अवसर पर तथा अन्य किसी शुभ अवसर पर वृक्षों को आवश्यक रूप से लगाना चाहिए। नेचर गार्ड संस्था के उत्साही नव युवक और नव युवतियों का संस्था के प्रबंधक स्वामी शरण श्रीवास्तव ने जोरदार स्वागत किया गया और उन्हें हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया। नेचर गार्ड संस्था के उत्साही सदस्यों का संस्था की प्रधानाचार्य वंदना श्रीवास्तव ने अभिनंदन कर स्वागत सम्मान किया और उनकी हर संभव मदद का भरोसा दिलाया बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए संचालक निशांत श्रीवास्तव ने संस्था को आर्थिक सहयोग का भी आश्वासन दिया। नेचर गार्ड संस्था के संबोधन के समय विद्यालय की शिक्षिकाओं में पूर्णिमा सिंह,कु०कोमल दुबे,कु० तनु दुबे,कु०दिव्यांशी सोनी, श्रीमती प्रिया सोनी,कु० शैली,कु०निशा एवं नंदिनी राजावत प्रमुख रूप से उपस्थित रहीं।इससे पूर्व भी नेचर गार्ड द्वारा लखना के कई विद्यालयों में जागरूकता अभियान चलाया गया नेचर गार्ड की सदस्यों में कु० दीपांशी,कु०पलक,अभय प्रताप सिंह,कु०आख्या पोरवाल,कु०मानसी पोरवाल,आयुष जैन,ऋषभ पोरवाल तथा श्रेया पोरवाल प्रमुख रूप से सम्मिलित थे कार्यक्रम का संचालन कु० दीपांशी ने किया।