इटावा – निशा कुमारी करेगी साइकिल से 15,000 किमी की यात्रा

0
77

इटावा – माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने में निपुण पर्वतारोही निशा कुमारी एक और नए साहसिक कार्य करने पर निकली है , क्योंकि पर्वतारोहण के दौरान उनकी अंगुलियां कट गई थी जिसके कारण डाक्टरों ने पर्वतारोहण से मना कर दिया है। इसलिए जलवायु परिवर्तन के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए बड़ौदा से लंदन तक 15,000 किलोमीटर की साइकिल यात्रा को 180 दिन में पूरा करने का लक्ष्य है।यात्रा के दौरान 16 देश को पार करेगी ।

इटावा पहुंची निशा कुमारी ने बताया आपने साइकलिंग अभियान के दौरान 200 शहरों से गुजरूंगी । वह संसार के सबसे बड़े सड़क मार्ग एशिया हाईवे वन के द्वारा यात्रा कर रही हैं । पर्यावरण योद्धा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने की इच्छा जताई है और उनसे मिलने का समय मांगा है। निशा कहती हैं जलवायु परिवर्तन के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए और जलवायु परिवर्तन में बदलाव की थीम के साथ में 16 देश के अधिक से अधिक शहरों में पेड़ लगाऊंगी। उन्होंने कहा कि 180 दिनों में वह यात्रा पूरी करना चाहती है 2 नवंबर या दिवाली के आसपास लंदन पहुंचना है क्योंकि दिवाली के अगले दिन गुजराती नव वर्ष होता है। वह कहती है कि रास्ते में जगह-जगह स्कूली बच्चे मिल जाते हैं और कुछ बच्चे भी स्कूली ड्रेस पहन के उनके साथ कुछ किलोमीटर की यात्रा करते हैं। उनके साथ उनके कोच निलेश बारोट चल रहे हैं निशा कुमारी ने बताया नेपाल, तिब्बत कजाकिस्तान फ्रांस और रूस होकर लंदन पहुंचेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here