Homeलाइफस्टाइलअवनीश यादव का असिस्टेंट प्रोविडेंट फंड कमिशनर के पद पर चयन हुआ

अवनीश यादव का असिस्टेंट प्रोविडेंट फंड कमिशनर के पद पर चयन हुआ

इटावा/भरथना- आल इंडिया यूपीएससी परीक्षा में 46वीं रैंक आने पर अवनीश यादव का असिस्टेंट प्रोविडेंट फंड कमिश्नर के पद पर चयन हुआ।कस्बा के मुहल्ला सती मंदिर (बिधूना रोड) निवासी सेवानिवृत राजस्व निरीक्षक ब्रजमोहन लाल के छोटे बेटे अवनीश यादव का यूपीएससी परीक्षा उतीर्ण कर 46वीं रैंक आने पर असिस्टेंट प्रोविडेंट फंड कमिश्नर के पद पर चयन हुआ। अवनीश की इस सफलता पर उनके परिवारीजनों में खुशी की लहर दौड़ गयी।

अवनीश यादव ने फोन पर बताया कि यूपीएससी के परीक्षा परिणाम में उन्होने आल इंडिया रैंक 46वीं रैंक पायी है। जिसको उनका असिस्टेंट प्रोविडेंट फंड कमिश्नर के पद पर चयन हुआ।उनकी प्रारम्भिक परीक्षा भरथना के नेविलगंज स्थित एसएसके विद्यालय से हुयी है और हाईस्कूल भी उन्होने एमएसके से ही किया है। आगे की पढ़ाई उन्होने जनपद फिरोजाबाद के शिकोहाबाद स्थित नगला गुलाल संत ज्ञानानंद विद्यालय से इंटर की परीक्षा पास की। इसके बाद वह नोएडा स्थित जीएसएस कालेज से बीटेक की परीक्षा में अच्छी रैंक आने पर उन्होने टैक महिंद्रा में विद्यालय से ही जोब के लिये भेजा गया था।

फोटो- यूपीएससी में असिस्टेंट प्रोविडेंट फंड कमिश्नर के पद पर चयनित अवनीश यादव

5 साल तक उन्होने वहां पर और यूपी पीसीएस व यूपीएससी की तैयारी की। जहां पर दूसरे अटेम्प्ट में उनका यूपीएससी में असिस्टेंट प्रोविडेंट फंड कमिश्नर के पद पर चयन हुआ। वर्तमान में वह लखनऊ विश्वविद्यालय से पीएचडी की तैयारी कर रहे है। अवनीश यादव का चयन होने पर दिबियापुर विधायक प्रदीप यादव, नगर पालिका अध्यक्ष अजय यादव गुल्लू, पूर्व राज्य मंत्री अशोक यादव, पूर्व ब्लाक प्रमुख हरिओम यादव, एमएसके विद्यालय के डायरेक्टर महेश सिंह कुशवाह, वीरेंद्र सिंह चौहान, अमित यादव, दिनेश यादव, अजय यादव, मनोज यादव बंटी, श्रीनिवेश यादव, पप्पू दीक्षित सहित नगर के गणमान्य व समाजसेवियों ने बधाई दी।

RELATED ARTICLES

Most Popular