इटावा।जिला सहकारी बैंक में हुआ 24 करोड़ 18 लाख 66 हजार 865 रूपये का घोटाला कोतवाली थाने में इटावा जिला सहकारी बैंक के उप महाप्रबंधक उमेश कुमार ने दर्ज कराई एफ आई आर ।उप महाप्रबंधक द्वारा की गई जांच में जिला सहकारी बैंक के 10 कर्मचारी पाए गए आरोपी जिला सरकारी बैंक लि के 10 कर्मचारियों पर वित्तीय अनीमियात्तायो एवं गबन का आरोप हुआ सिद्ध इटावा जिला सहकारी बैंक लिमिटेड के 10 कर्मचारी आरोपियों पर 24 करोड़ 18 लाख 66865 रुपए की गवन का आरोप हुआ सिद्ध कोतवाली थाने मे जिला सहकारी बैंक लिमिटेड के 10 कर्मचारियों के विरुद्ध धारा 420 467 468 471 व 409 में अभियोग हुआ पंजीकृत इटावा जिला सहकारी बैंक की शाखा कचहरी रोड निकट नौरंगाबाद पुलिस चौकी के पास स्थित है।कोऑपरेटिव बैंक में गबन करने के मामले में दो कर्मचारियों को पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार 8 की तलाश जारी ।
सब एडिटर-बृजेश पोरवाल