भरथना,इटावा। देवशयनी एकादशी के पावन अवसर पर भरथना कृषि उत्पादन मण्डी समिति परिसर में स्थापित श्री बाँकेबिहारी मन्दिर पर वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच हवन पूजन सम्पन्न हुआ। जिसमें आढती,व्यापारियों ने पूर्णाहुति डालकर अपने इष्टदेव का आवाहन कर सर्वकल्याण की कामना की है।
बुधवार की दोपहर भरथना कृषि उत्पादन मण्डी समिति परिसर में स्थापित श्री बाँकेबिहारी मन्दिर पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे नगर पालिका परिषद के चैयरमैन अजय कुमार यादव गुल्लू ने भगवान राधाकृष्ण का विधिवत पूजन अर्चन व तिलक वन्दन किया। तदुपरान्त मौजूद आढती व गल्ला व्यापारियों के साथ आचार्य द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच सम्पन्न कराये गये यज्ञ में पूर्णाहुति डालकर अपने इष्टदेव का आवाहन कर सर्वकल्याण की कामना की गई। हवन पूजन के दौरान आढती संघ अध्यक्ष सुरेन्द्र यादव,होम सिंह यादव नेताजी,शिवराज सिंह यादव,अजय यादव, राजेश यादव पण्डा,कमलेश यादव,बलराज यादव सहित कई आढती व गल्ला व्यापारियों की उपस्थिति उल्लेखरीय रही।