जनमानस से अपील- नदी, पोखर, तालाबों एवं वारिश की वजह से हुए जलभराव से बच्चों एवं बुजुर्गो को रखे दूर

0
30

Editor – Vishnu Rathore

इटावा – अभिनव रंजन श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व) ने इटावा जनपद वासियों से अपील करते हुए कहां मानसूनी वर्षा के कारण सभी ताल, पोखरे, नाले, नहर तथा गड्‌ढे जल से भर गये हैं। उक्त के दृष्टिगत कोई भी व्यक्ति जलाशयों के समीप न जाए ।

उन्होंने कहां समस्त जलाशयों के आस-पास के स्थल दलदली तथा फिसलन वाले हो गये हैं और ऐसे में पैर फिसलने के कारण अथवा अन्य कारणों से पानी में डूबने की घटनायें घटित होंगी। अपने स्थानीय जल पर्यावरण की सावधानी पूर्वक जांच करें और बदलती परिस्थितियों के प्रति सचेत रहें।अतएव जनमानस से यह अपील किया जाता है कि नदी, ताल, पोखरे, नाले, नहर तथा गड्ढे, जिनमें पर्याप्त जल है, के समीप न जायें। अभिभावकों से अनुरोध है कि बच्चों का विशेष ध्यान रखें। जलाशयों में जल-क्रीड़ा अथवा नहाने न जाने दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here