इटावा डीएम कार्यालय परिसर से वन महोत्सव के तहत जागरूकता रैली निकाली गई। रैली को DM अवनीश कुमार राय एवं एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर बैंड बाजा के साथ रवाना किया गया।स्कूलों के छात्र-छात्राएं स्लोगन की तख्ती और बैनर लेकर रैली में चल रहे थे।रैली में पीछे रथ पर पेड़ रखकर पर्यावरण स्वच्छता का संदेश दिया गया है।रैली डीएम कार्यालय से शुरू हुई और डीएफओ कार्यालय पर हुई संपन्न। इस मौके पर इटावा CDO अजय कुमार गौतम डीएफओ अतुल कांत शुक्ला SDO विमल कुमार लखना रेंज क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार भरथना बसरेहर क्षेत्राधिकारी अमित कुमार बढपुरा क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार शर्मा चकरनगर क्षेत्राधिकारी सत्यनारायण वन दरोगा राम सेवक शर्मा सौरभ कुमार वनरक्षक महेश यादव अंजलि समेत अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट-बृजेश पोरवाल (सब एडिटर दूत-समाचार)