बकेवर,इटावा। पवित्र मोहर्रम शरीफ के महीने में हजरत इमाम हुसैन की याद में बराबर संजरी उठाई गई और हर रोज मेहंदी का जुलूस निकाला गया,जिसमे बड़ी तादाद में मुस्लिम बन्धु जुलूस में शरीक रहे है।मोहर्रम के महीने में हर घर में कुरान खानी पढ़ी गई और सुनाई जाती रही कुरान खाने में तबर्रुक बांटी गई।
इस दौरान तमाम लोगों ने तबर्रुक के रूप में बर्तनो की लुटस की और बर्तन भी बांटे।मोहर्रम के महीने में क्षेत्र के किन्नरों ने भी अपने घर में कुरान खानी पढ़ने और सुनने का कार्यक्रम रखा,इस मौके पर मौलाना फारुक राजा बरकती ने कुरान खानी पढ़ने वाले बच्चों को दीनी किताबें बांटी और स्लामी बच्चों को कुरान शरीफ भी तक्सीम की इसी मौके पर मौलाना फारुक राजा के यूट्यूब चैनल स्टूडियो में किन्नरों ने पहुंचकर बच्चों को कुरान शरीफ बांटी।इस मौके पर मौलाना फारूक रजा ने कहा कि बड़ी खुशी की बात है आज किन्नर समाज भी दीन के कार्यक्रमों में शरीक हो रहा है,और बच्चों को स्लामी तालीम का प्रचार प्रसार करने के लिए कुरान शरीफ बांटने पहुंचे हैं। इस मौके पर बकेवर किन्नर सोनिया वाई, चकरनगर किन्नर सिमरन वाई,अहेरीपुर किन्नर शालू वाई ने सलामी बच्चों को अपने हाथों से कुरान शरीफ बांटी।