रेलवे ट्रैक पर दौड़ती राजधानी ट्रेन से टकराई बाइक, बाइक के उड़े परखच्चे, युवक बाइक छोड़ हुआ फरार, जीआरपी पुलिस जांच में जुटी

0
74

भरथना,इटावा। भरथना रेलवे स्टेशन की पूर्वी रेलवे क्रासिंग 20 वी बन्द होने के बाबजूद जबरन रेलवे ट्रैक से बुधवार रात्रि 8:26 बजे बाइक निकालते वक्त दिल्ली से कानपुर की ओर जा रही अप सुपरफास्ट गाड़ी संख्या 12310 राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन से जोरदार धमाके के साथ बाइक टकरा गई,जिससे बाइक के परखच्चे उड़ गए।और एक बड़ा हादसा टल गया।

प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो उक्त रेलवे क्रासिंग ट्रेन के गुजरने के कारण बंद किया गया था,बाबजूद इसके बाइक सवार युवक जबरन बाइक निकाल रहा था,इसी बीच दिल्ली की ओर से राजधानी ट्रेन को आता देख युवक अपनी बाइक छोड़ कर मौके से भाग जाने में सफल हो गया।आपको बता दें घटना के दौरान मोहर्रम के ताजिया भी निकलने वाले थे,जिसके कारण रेलवे क्रासिंग पर बड़ी संख्या में लोग खड़े हुए थे,बाइक या तीन का कोई टुकड़ा यदि उड़कर जनता की तरफ आता तो भी दुर्घटना को रोक पाना मुस्कील होता। घटना की सूचना पर पहुंचे एसपी ग्रामीण सत्यपाल सिंह और सीओ अतुल प्रधान ने घटना का निरीक्षण किया है वहीं जीआरपी पुलिस जवानों ने रेलवे ट्रैक से बाइक के अवशेष कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू करदी है,साथ ही मौके से मिली बाइक नम्बर प्लेट के आधार पर बाइक स्वामी और उसके चालक की तलास शुरू कर दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here