औरैया– 19 जुलाई 2024 मुख्य सचिव उ०प्र० शासन महोदय के पत्र संख्या- 571/76-3-2024-830/98, नमामि गंगे तथा ग्रामीण जलापूर्ति अनुभाग-3, दिनांक लखनऊ: 01 जुलाई, 2024 के द्वारा दिनांक 16 से 22 जुलाई 2024 तक सम्पूर्ण जनपद में “भूजल सप्ताह” कार्यक्रम कराये जा रहे हैं। इस वर्ष का मुख्य विचार विन्दु “जल संरक्षण का करो प्रयास-जल ही है जीवन की आस” रखा गया है. जिस पर उक्त आयोजन केन्द्रित रहेगा। सप्ताह के अन्तर्गत विकास खण्डवार कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं
जिसके अंतर्गत परिचर्चा एवं संवाद, निबन्ध प्रतियोगिता, चित्रकला प्रतियोगिता, स्लोगन राइटिंग,लोकनृत्य,कठपुतली का प्रदर्शन, लोकनृत्य/गीत/नुक्कड नाटक, पोस्टर , होर्डिंग्स,वैनर प्रदर्शन इत्यादि, प्रदर्शनी मेला उत्सव आदि का आयोजन पद यात्राओं रैलियों, संगोष्ठियों, साइकिल परेड आदि का आयोजन फिल्म / वृत्त चित्र, स्लाइड शो, आकाशवाड़ी, रेडियों कार्यक्रम, दूरदर्शन के माध्यम से भूजल संरक्षण के संदेश प्रसारित, वर्षा जल संचयन एवं भूजल सम्वर्धन से सम्बन्धित योजनाओं का शिलान्यास,लोकार्पण यथा सम्भव क्षेत्र के माननीय जन प्रतिनिधियों द्वारा उक्त अवधि में कराया जायेगा।
भू जल सप्ताह के परिप्रेक्ष्य में विकास खण्ड स्तरीय, तहसील स्तरीय, जनपद स्तरीय गोष्ठियों के आयोजन एवं विभिन्न प्रतियोगिता कराने हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को दायित्व सौपें गयें है जिनके द्वारा अपने अपने निर्धारित स्थान पर कार्यक्रम आयोजित कराए जायेंगे।
रिपोर्ट – दीपक अवस्थी, अजीतमल