नवविवाहित ने मायके में फांसी लगाकर की आत्महत्या, दहेज उत्पीड़न के चलते प्रताड़ित थी नवविवाहिता

0
55

भरथना,इटावा- दहेज से प्रताडित नवविवाहिता ने मायके में फांसी लगाकर आत्महत्या करली। बेटी द्वारा घर में फांसी लगाकर आत्महत्या करने पर परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर पुलिस ने मौका मुआयना कर मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही शुरू कर दी। भरथना कोतवाली कस्बा क्षेत्रान्तर्गत मुहल्ला इन्द्रा नगर में गुरूवार की दोपहर करीब तीन बजे स्व०गोपाल कश्यप के परिजनों में उस समय कोहराम मच गया, जब उनकी नवविवाहित 22 वर्षीय पुत्री सोनम पत्नी नवनीत निवासी ग्राम बिठौली थाना विधूना, जनपद औरैया घर में फांसी के फन्दे पर झूल गई। मृतका सोनम की शादी विगत माह 6 फरवरी, 2024 को हुई थी।

जबकि मृतका के पिता गोपाल कश्यप का विगत 4 वर्ष पहले ही निधन हो चुका था। मृतका सोनम की विधवा माँ किरन देवी ने सोनम के ससुरालीजनों पर बेटी का दहेज उत्पीडन करने का आरोप लगाते हुए बताया कि शादी के बाद से ही सोनम के ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज की माँग करते चले आ रहे थे। जिसकी पूर्ति न होने पर सोनम का लगातार उत्पीडन किया जा रहा था। ससुराल से दुखी होकर सोनम बीते दिनों अपने मायके आयी हुई थी। ससुरालीजनों के उत्पीडन के चलते सोनम ने मौका पाकर घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान, क्राइम इंस्पेक्टर दिनेश मिश्रा,एसएसआई जय सिंह,कस्बा चौकी इंचार्ज अरिमर्दन सिंह सहित पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गया और जाँच पडताल करते हुए मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही शुरू कर दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here