सीएम के निर्देश बाद भी डग्गामार वाहनों पर अंकुश नहीं, डग्गामार वाहनों के संचालन का कौन है आका

0
62

भरथना,इटावा- मुख्यमंत्री के आदेशों से परिवहन विभाग के अफसरों को कोई सरोकार नही है। मुख्यमंत्री ने चेतावनी दी थी कि सड़कों पर डग्गामार या बिना परमिट के बसें चलती मिलीं तो अफसरों की खैर नहीं होगी।

Source- Doot Samachar

इसके बाद भी जनपद में बेधड़क डग्गामार वाहन दौड़ रहे हैं। निजी बस मालिक नियमों को ताक पर रखकर बसों से सवारियां ढो रहे हैं, लेकिन अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। भरथना में तो निजी बस मालिकों ने यात्रियों के लिए बुकिंग काउंटर तक खोल रखे हैं। निजी बसों से आए दिन बड़े हादसे हो रहे हैं। मुख्यमंत्री ने इसको लेकर बैठक में कहा है कि बिना परमिट और डग्गामार बसें चलती मिलने पर परिवहन विभाग के अधिकारियों की जिम्मेदारी तय कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। भरथना कस्बे से कई निजी बस रोजाना दिल्ली जाती है। इसमें यात्रियों की बुकिंग कर ले जाया जाता है।

Source- Doot Samachar

इन बसोंं में क्षमता से अधिक यात्री बैठाए जाते हैं। इटावा होते हुए कई बसें रोजाना अमृतसर,जालंधर, लुधियाना,जयपुर,दिल्ली आदि के लिए जाती हैं। इन बसों में यात्रियों की बुकिंग करने के लिए कस्बे में रोड पर अवैध तरीके से बस स्टैंड व काउंटर खुले हुए हैं। अधिकारियों की जानकारी में चलने वाली बसों पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है।

Source- Doot Samachar

धड़ल्ले से दौड़ रहे डग्गामार वाहन लंबी दूरी की बसों के अलावा स्थानीय मार्गों पर डग्गामार वाहन धड़ल्ले से दौड़ रहे हैं। बिधूना-इटावा, बकेवर-इटावा,मार्ग पर कई ऐसे वाहन चल रहे हैं, जिनकी फिटनेस और बीमा की समय सीमा समाप्त होने की जानकारियां मिल रहीं हैं।

Source- Doot Samachar

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here