HomeUncategorizedअपना दल (एस), ने भरथना में चलाया ग्रीन टेप मूमेंट-पौधों को लगाना...

अपना दल (एस), ने भरथना में चलाया ग्रीन टेप मूमेंट-पौधों को लगाना जितना जरूरी उतना जरूरी है पेडों को बचाना-हरिशंकर पटेल

इटावा भरथना।माननीय अनुप्रिया पटेल केन्द्रीय मंत्री , भारत सरकार / राष्ट्रीय अध्यक्ष अपना दल (एस) के निर्देशन मे वृक्ष हमारे जीवन का आधार मानते हुए वृक्षों का अत्याधिक कटान को रोकने के लिए ग्रीन टेप अभियान के संस्थापक “डा० हरीशंकर पटेल” राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य अपना दल (एस) इटावा ने भरथना बकेवर रोड पर – ग्रीन टेप अभियान चलाकर पेडों को बचाने की मुहिम के अन्तर्गत शपथ दिलायी।
वृक्ष हमारे जीवन का आधार होते हैं। पेड़ हमें जीवन प्रदान करने वाली ऑक्सीजन गैस प्रदान करते हैं, जिसके बिना हमारा अस्तित्व असंभव है। इसलिए हर व्यक्ति अपने जीवन में अधिक से अधिक पौधे लगाकर उनका लालन-पालन के साथ संरक्षण भी करें।
पौधों को लगाना जितना जरूरी उतना जरूरी है पेडों को बचाना। इस लिए पेड़ों में ग्रीन टेप बांधकर पेडों की रक्षा की शपथ दिलाते हुए डा० हरीशंकर पटेल “राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य” ,अपना दल एस इटावा के का० जिला उपाध्यक्ष हरिओम चौहान ,का० जिला महासचिव बृजेश पोरवाल , राजेश पटेल , डा० सुधीर सविता (पंकज) , निखिल सविता तथा भरथना निवासी ब्रज किशोर गुप्ता, प्रमोद कुमार फौजी, रवि यादव, अवनीश कुमार (लालू), नितिन दीक्षित (पत्रकार) आदि लोगों ने शपथ ली।

बृजेश पोरवाल (सब एडिटर दूत-समाचार)

RELATED ARTICLES

Most Popular