इटावा। उत्तर-प्रदेश शासन ने इटावा कृषि अधिकारी के पद पर भेजे प्रमोद कुमार ने पद भार ग्रहण करते हुए जनपद के सभी खाद,बीज और कीटनाशक रसायनों का व्यापार करने के लिए अनुज्ञप्ति प्राप्त करने में पारदर्शिता को दृष्टिगत रखते हुए ऑन लाइन (Web. Upagricluture.com/nivesh mitra) पोर्टल व्यवस्था शुरू की गई है, जिसके अनुपालन हेतु पूर्व में ही आदेश निर्गत किए जा चुके हैं। अतः कृषि निवेशों की अनुज्ञप्ति प्राप्त करने के इच्छुक विक्रेता एवम व्यक्ति शासन की निर्धारित औपचारिकताओं को पूर्ण करते हुए सभी प्रपत्रों सहित अपने नजदीकी जन सेवा केन्द्र के माध्यम से घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।नव आगंतुक इटावा जिला कृषि अधिकारी प्रमोद कुमार के अनुसार आवेदकों के पात्र पाए जाने पर शासन द्वारा निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत आवेदक को खाद,बीज एवं कृषि रक्षा रासायन अनुज्ञप्ति प्राप्त हो सकेगा।उक्त सम्बन्ध में कृषि अधिकारी ने अपनी अनसुति प्रस्तुत करदी है।उक्त आदेश के बाद यदि अनुमति प्राप्त कोई खाद,बीज व कीटनाशक रसायन बिक्री करता पाया गया तो उक्त विक्रेता के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।