Homeप्रदेशवृक्षारोपण में नेचर गार्ड संस्था की हर सम्भव मदद करेंगे:प्रदीप कुमार, जुलाई...

वृक्षारोपण में नेचर गार्ड संस्था की हर सम्भव मदद करेंगे:प्रदीप कुमार, जुलाई 20 को प्रदेश भर में 30 करोड़ से अधिक लगेंगे वृक्ष

लखना,इटावा। लखना कस्बा के उत्साही बालक बालिकाओं द्वारा बनाई गई संस्था नेचर गार्ड के वृक्षारोपण कार्यक्रम में हर संभव मदद दी जाएगी यह जानकारी लखना के फॉरेस्ट ऑफीसर प्रदीप कुमार ने दी है। नेचर गार्ड के युवकों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें जितने वृक्षों की आवश्यकता होगी सभी किस्म के वृक्ष उपलब्ध कराए जाएंगे तथा वृक्षों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड भी उपलब्ध कराए जाएंगे नेचर गार्ड के इन उत्साही बालक बालिकाओं को महत्वपूर्ण कार्य के लिए हर संभव मदद दी जाएगी क्योंकि आज देश की सबसे बड़ी आवश्यकता वृक्ष,उन्होंने बताया कि आगामी 20 जुलाई को पूरे प्रदेश में लगभग 30 करोड़ से ज्यादा वृक्ष लगाए जाएंगे उसी क्रम में नेचर गार्ड द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम किया जाना उचित होगा।इस अवसर पर समाजसेवी स्वामी शरण श्रीवास्तव ने नेचर गार्डन के सदस्यों को उनके इस पुण्य कार्य के लिए सराहना करते हुए कहा कि वह इन बच्चों को तन मन धन से सहायता करेंगे इनका यह अभियान सफल हो इसके लिए वह कस्बा और ग्रामीण क्षेत्र के समाजसेवियों से यह अनुरोध करेंगे कि वह भी इन्हें सहयोग करें जिससे इस कार्यक्रम को गति प्रदान हो सके।

RELATED ARTICLES

Most Popular