इटावा: जनपद में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के नेतृत्व में व पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सतपाल सिंह के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी चकरनगर के कुशल पर्यवेक्षण में सहसों थाना प्रभारी राम प्रकाश के अनुपालन में थाना सहसों पुलिस द्वारा उच्च अधिकारियों द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन चक्रव्यूह के तहत कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 21.07.2024 दिन रविवार को 02 वारंटी अभियुक्त गण रविंद्र सिंह पुत्र हाकिम सिंह उम्र करीब 76 वर्ष निवासी ग्राम पिपरौली गढ़िया थाना सहसो जनपद इटावा संबंधित वाद सं0 4912/21 धारा 9/27/29/50/51 WLP व 26 IFA और सिरोमण सिंह पुत्र रामदास सिंह उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम सिरसा थाना सहसो जनपद इटावा वाद सं0 66/21 धारा 323/504 आईपीसी के तहत गिरफ्तार कर संबंधित माननीय न्यायालय इटावा के समक्ष पेश करने हेतु भेजा गया।
ऑपरेशन चक्रव्यूह को सफल बनाने में उप निरीक्षक राजेश कुमार, उप निरीक्षक सोमवीर सिंह, कांस्टेबल 274 सौरभ सिंह, कांस्टेबल 1053 अमित कुमार वर्मा, कांस्टेबल 1138 मनीष कुमार का सराहनीय कार्य रहा।