भरथना,इटावा। केंद्रीय सहकारी उपभोक्ता भंडार जनपद इटावा,औरैया के चेयरमैन भाजपा नेता अभिनव दीक्षित ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के निर्देश पर एक पौधा मां के नाम के तहत शनिवार को भरथना विकास खंड क्षेत्र के ग्राम रमायन स्थित प्राचीन शिव मन्दिर परिसर में आम,नींबू,अनार,जामुन, पाकर,पीपल आदि के एक सैकड़ा से अधिक फल और छायादार पौधों का रोपण किया है।पौधे रोपने के बाद मन्दिर और परिसर के जिम्मेदारों को केंद्रीय सहकारी उपभोक्ता भंडार के चेयरमैन अभिनव दीक्षित ने रोपे गए सभी पौधों की नियमित देख भाल करने का सहयोग मांगा है।पौध रोपण के दौरान केंद्रीय सहकारी उपभोक्ता भंडार जनपद इटावा,औरैया के चेयरमैन भाजपा नेता अभिनव दीक्षित के साथ विभाग के निदेशक नरेंद्र बरुआ,आलोक सिंह,संतोष कुमार,सचिव उमेश यादव, अखलेश शर्मा,प्रधान चंदन सिंह,प्रधान जगदीश कठेरिया,सिंटू दीक्षित,रमेश चंद शाक्य,आदि भाजपा नेता और अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।