भरथना,इटावा- होली प्वाइण्ट एकेडमी के ऑडिटोरियम हॉल में इण्टर हाउस चेस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।
टूर्नामेंट में विद्यालय के सभी हाउस मास्टर्स द्वारा चुने गये प्रतिभागियों को शामिल किया गया। इण्टर हाउस चेस टूर्नामेंट में कक्षा 9 से 12 तक के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें छात्र वर्ग में शशांक यादव ने प्रथम स्थान तथा सोम यादव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया व छात्रा वर्ग में अंशिका यादव ने प्रथम व तन्वी गुप्ता ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
विद्यालय के निदेशक डा.प्रदीप चन्द्र पाण्डेय ने छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया एवं प्रधानाचार्य डा.आरके पाण्डेय ने कहा कि छात्र-छात्राओं के मानसिक व शारीरिक विकास के लिए इस प्रकार के खेलों का आयोजन होना अत्यंत आवश्यक है। टूर्नामेंट का आयोजन अनुशासन समिति व स्पोर्टस समिति द्वारा किया गया। विजेताओं को प्रधानाचार्य द्वारा शील्ड़ व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस टूर्नामेंट के सफल आयोजन में गौरव वर्मा,अरूण मोटवानी,अमित श्रीवास्तव, अनुराग दीक्षित तथा एसजीटी मेम्बर का विशेष सहयोग रहा।