उ.प्र.सरकार में राज्य मंत्री कैप्टन विकास गुप्ता ने विधिवत पूजा पाठ कर श्री शिव महापुराण कथा का किया शुभारंभ-नोएडा में निकाली गई विशाल कलश यात्रा

0
37

नोएडा। दिनांक 21 जुलाई 2024 को श्री हनुमान मंदिर , सेक्टर- 20, नोएडा से विशाल कलश यात्रा निकाल कर श्री शिव महापुराण कथा का शुभारम्भ उ. प्र. सरकार में राज्य मंत्री कैप्टन विकास गुप्ता ने विधिवत पूजापाठ कर किया उनके साथ फेलिक्स हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉक्टर डी के गुप्ता जी ने अपनी धर्मपत्नी एवं हॉस्पिटल की डायरेक्टर डॉ रश्मी गुप्ता जी एवं शाम्भवी महामुद्रा ट्रस्ट के अध्यक्ष सुधीर चन्द्र पोरवाल संरक्षक राधा कृष्ण गर्ग,सचिन अम्बावत ने भी पूजा पाठ की और उसके बाद हनुमान मंदिर से चलकर श्री सनातन धर्म मंदिर सेक्टर 19 नोएडा में कलश यात्रा सहित पुराण पूजन एवं कथा ब्यास कनक लता कनक ने मंदिर से आशीर्वाद लेने के पश्चात कलश यात्रा डी एम चौक सेक्टर 26 होते हुए हनुमान मंदिर में कलश स्थापना कर आरती हुई और उसके बाद सभी ने प्रसाद ग्रहण किया कथा में पूजन हवन का काम पंडित विनय शुक्ला प्रयागराज वाले करेंगे कलश यात्रा के अवसर पर पं राम कुमार शर्मा , अमित अग्रवाल,मनोज गुप्ता, संदीप पोरवाल , नवीन पोरवाल, डॉ शैलेंद्र पोरवाल, सुरेन्द्र गर्ग, मनोज गोयल,अमित चौधरी,सुनील पोरवाल, मयंक पोरवाल,चित्रांश पोरवाल, अंशू पोरवाल,मोहिनी पोरवाल, माधुरी पोरवाल, शोभा तिवारी, पुष्पा मिश्रा,नीतू देवी, अनीता जायसवाल , नीलम पोरवाल , शिवानी पोरवाल,, ज्योति पोरवाल, हर्षिता, साक्षी आदि बहुत माताएं,भाई, बहिनें कलश यात्रा में उपस्थित रही । ट्रस्ट के अध्यक्ष सुधीर चंद्र पोरवाल ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि दिनांक 22-07-24 से 29-07-24 तक अपराह्न 04 बजे से सायं 07.30 बजे तक होगी दि. 30-07-24 को सुबह 09 से 10 बजे हवन 10 से 11 बजे तक प्रवचन उसके बाद ब्यास बिदाई एवं दोपहर 1.00 बजे से प्रभु इच्छा तक भंडारा होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here