भरथना,इटावा। भरथना विकास खण्ड क्षेत्र की ग्राम पंचायत पालीकलां के प्रधान राजेश यादव के आकस्मिक निधन के उपरान्त रिक्त हुई सीट पर सम्पन्न होने वाले उपचुनाव में माँ-बेटी ने अपने-अपने नामांकन पत्र खरीदे। जिसमें बेटी द्वारा अपना नामांकन वापस लेने पर प्रधान पद पर सुधा देवी निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुईं है।
शासन के आदेशानुसार सोमवार को ग्राम पंचायत पालीकलां में प्रधान राजेश यादव के निधन उपरान्त प्रधान पद हेतु सम्पन्न हुए उपचुनाव के दौरान माँ सुधा देवी पत्नी स्व.राजेश यादव व बेटी दीक्षा पुत्री स्व.राजेश यादव ने अपने-अपने नामांकन पत्र खरीदे। तदुपरान्त बेटी दीक्षा द्वारा अपना नामांकन पत्र वापस लेने के फलस्वरूप सुधा देवी द्वारा चुनाव अधिकारी प्रमोद कुमार के समक्ष अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया गया। जिसके क्रम में ग्राम पंचायत पालीकलां के प्रधान पद पर सुधा देवी निर्विरोध निर्वाचित घोषित हुईं हैं।वहीं ग्राम पंचायत कुंवरा सुजीपुर के क्षेत्र पंचायत सदस्य हेतु सुनील कुमार पुत्र प्रमोद कुमार व ग्राम पंचायत सदस्य हेतु धर्मवीर पुत्र चन्द्रपाल निवासी भोली, सियाराम पुत्र दीनदयाल निवासी असफपुर,प्रेमवती पत्नी अनूप कुमार निवासी कुंवरा सुजीपुर ने नामांकन पत्र खरीदे। उक्त चुनावी प्रक्रिया के दौरान पूर्व ब्लाक प्रमुख हरिओम यादव,पूर्व जिला पंचायत सदस्य मनोज यादव बण्टी,घमुरिया इण्डेन गैस एजेन्सी मैनेजर राजीव पाल,पूर्व प्रधान मनोज यादव,श्रीनवेश यादव,सत्यप्रकाश यादव राजा आदि प्रत्याशियों के कई प्रस्तावक और समर्थको की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।