Homeप्रदेशबसरेहर में बेरहमी से किसान की हत्या, पत्नी बोली:जमीनी रंजिश के चलते...

बसरेहर में बेरहमी से किसान की हत्या, पत्नी बोली:जमीनी रंजिश के चलते की गई हत्या

बसरेहर,इटावा- बसरेहर थाना क्षेत्र के ग्राम अकबरपुर में बीती रात किसान की बेरहमी से हत्या कर दी गई और हत्या को सड़क हादसा दिखाने के लिए मृतक किसान के शव को उसी की मोटरसाइकिल के साथ घटनास्थल से 5 किलोमीटर दूर वैदपुरा थाना क्षेत्र के छिमारा गांव के समीप सड़क किनारे मोटरसाइकिल के साथ छोड़ दिया।वैदपुरा थाना प्रभारी प्रभारी सनत कुमार ने बीती रात करीबन साढ़े 11 बजे राहगीरों की सूचना पर पहुंचकर मृतक किसान को खून से लथपथ बाइक से दबा हुआ देखा तो लगा किसी बड़ी गाड़ी की टक्कर से यह घटना हुई है और उन्होंने शव को जिला मुख्यालय भेज दिया।

घटना की जानकारी तब हुई जब बसरेहर थाना क्षेत्र के अकबरपुर के पास मृतक किसान 45 वर्ष शिशुपाल पुत्र स्वर्गीय लज्जाराम निवासी अकबरपुर व हाल निवास ओमपुरम कालौनी इटावा के सड़क किनारे लगे हुए खेत के ट्यूबवेल के पास मृतक किसान की चप्पल और खून पड़ा हुआ देखा इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने एक खून की लकीर वैदपुरा क्षेत्र की ओर जाते हुए सड़क पर देखी। इसके बाद पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी गई और दुर्घटना हत्या में साफ-साफ नजर आने लगी

। मृतक किसान की पत्नी उषा देवी ने बताया कि उनके पति पहले दिल्ली में प्राइवेट जॉब करते थे और कुछ सालों पहले ही वह गांव आए और उन्होंने गांव में जमीन खरीदी जिसके बाद जमीन बेचने वाले परिवार के लोग मेरे पति सिंरजे सामान्य लगे और कुछ महीने पहले ही उन्हीं लोगों ने मेरे पति के साथ मारपीट कर उन्हें करने का प्रयास किया था लेकिन उसे समय मेरे परिवार के लोगों ने बचा लिया लेकिन अब की बार वह लोग मेरे पति की हत्या करने में कामयाब हो गए। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सत्यपाल सिंह ने बताया कि मृतक किसान शिशुपाल कल अपने गांव इटावा से अकबरपुर आया हुआ था जहां पर घटना घटी है वहां पर ब्लड मिला है जहां झगड़े के निशान है और कई लोगों को संदिग्यता के आधार पर उठाया गया है जिनसे पूछताछ की जा रही है घटनास्थल पर शराब की खाली बोतल मिली है जिससे ऐसा लग रहा है कि इस दरमियान कोई ना कोई बात हुई जिससे यह घटना घटी है सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

Most Popular