इटावा। परशुराम सेवा समिति उ.प्र.की एक आवश्यक बैठक प्रदेश कार्यालय मोहल्ला कायस्थान इकदिल में प्रदेश अध्यक्ष डा.सुशील सम्राट की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई,बैठक का संचालन प्रदेश महामंत्री जयशिव मिश्रा ने किया। बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि हाईस्कूल व इण्टर मीडियेट के छात्र-छात्राओं का मेधावी सम्मान समारोह 28 जुलाई दिन रविवार को प्रातः10 बजे से टंडन मैरिज होम इकदिल में आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में सीबीएसई बोर्ड व यूपी बोर्ड वर्ष 2024 में 80 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को समिति द्वारा प्रमाण पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया जाएगा। बैठक में प्रमुख रूप से संरक्षक हरिप्रकाश चौधरी,प्रदेश अध्यक्ष डा.सुशील सम्राट, प्रदेश महामंत्री जयशिव मिश्रा,कोषाध्यक्ष राजेन्द्र देव दुबे,जिलाध्यक्ष रोहित चौधरी आदि ने विचार रखे l