महेवा,इटावा। महेवा ब्लॉक क्षेत्र की दस ग्राम पंचायतों में रिक्त दस ग्राम पंचायत सदस्यों के उपचुनाव हेतु कुल 11 नामांकन पत्र दाखिल किए गए वहीं जिसमें 9 सदस्य के निर्विरोध जीतने तथा एक जगह चुनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। वहीं निवाड़ी कला से क्षेत्र पंचायत सदस्य पद पर कुल तीन तथा राहतपुर की प्रधानी के लिए कुल चार पर्चे शाम चार बजे तक भरे गए।चुनाव अधिकारी महेवा, जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी प्रदीप तिवारी की मौजूदगी में तथा पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त नायब तहसीलदार सैफई अलख शुक्ला की निगरानी में सहायक निर्वाचन अधिकारी व सहायक विकास अधिकारी कृषि भरथना दिलीप कुमार ने सोमवार की सुबह दस बजे से नामांकन जमा करना शुरू किए जिसमे राहतपुर ग्राम प्रधान पद के लिए मां बेटे क्रमश राजेश्वरी देवी पत्नी जगदीश चंद्र एवम उमेंद्र सिंह पुत्र जगदीश चंद्र पर्चा दाखिल किया वह दिवंगत प्रधान जगदीश चंद्र के बेटे व पत्नी हैं जिनके निधन के चलते सीट रिक्त है।
वहीं दूसरे पक्ष से तत्कालीन रनर रहे प्रत्याशी सुमित नारायण पुत्र रामदयाल एवम महेंद्र प्रताप सिंह पुत्र सुमित नारायण ने पर्चे दाखिल। वह आपस में पिता पुत्र हैं जबकि निवाड़ीकला क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए तीन पर्चो में शांति देवी पत्नी भारत सिंह,शकुंतला पत्नी राधेश्याम,रजनी निवासी भूरे सिंह ने नामांकन दाखिल किए ।वहीं दस रिक्त ग्राम पंचायत सदस्य में बिजौली से बसंत लाल पुत्र कालीचरण,नगला कले से अरुण कुमार पुत्र सुंदर सिंह,बहेड़ा से सुरजन सिंह पाल पुत्र ओजीलाल पाल,उझियानी से सतेंद्र कुमार पुत्र मुन्नी लाल, कीरतपुर से सुशील कुमार पुत्र कन्हैया लाल,धौरखा से प्रेम चंद्र पुत्र बच्चन लाल, असदपुर से प्रेमशंकर पुत्र नाथूराम,निवाड़ी कला से रामवरन पुत्र जगदीश बाबू, टड़वा इस्माइलपुर से मोहित पुत्र करन सिंह का नामांकन दाखिल हुआ जिनका निर्विरोध चुना जाना लगभग तय है क्योंकि इन गांवो से एक एक ही नामांकन हुआ।वहीं ग्राम पंचायत बम्होरा हुमायुपुर के वार्ड संख्या चार से रिक्त पद से राघवेंद्र सिंह पुत्र शिव मंगल सिंह तथा रेखा पत्नी कुलदीप कुमार ने नामांकन पत्र दाखिल किया जिससे इस गांव में वार्ड सदस्य पर चुनाव की स्थिति बन गई है। चुनाव अधिकारी श्री तिवारी ने बताया कि 23 जुलाई मंगलवार को सुबह दस बजे से नामांकन पत्रों की जांच होगी तथा 24 फरवरी को नामांकन पत्रों की वापिसी व जरूरी हुआ तो प्रतीक चिन्हों का वितरण होगा।वही सुरक्षा व्यवस्था में थाना प्रभारी बकेवर राकेश कुमार शर्मा,चौकी प्रभारी महेवा जगदीश सिंह भाटी,चौकी प्रभारी अहेरीपुर दयानंद पटेल मय फोर्स मोजूद रहे।