Homeप्रदेशबिजली विभाग स्कूली बच्चों के हादसे का कर रहा इंतजार, लोहे का...

बिजली विभाग स्कूली बच्चों के हादसे का कर रहा इंतजार, लोहे का बिजली पोल टूटकर विद्यालय के भवन से खड़ा है सटा, शिक्षण संस्थाओं की शिकायत और गुहार अब तक रहीं बेअसर

भरथना,इटावा। भरथना कस्बा के मोतीगंज बकेवर मार्ग स्थित नाला पुलिया के समीप मोहल्ला कल्याण नगर गली में संचालित दो दो शिक्षण संस्थाओं के निकट बिजली विभाग की अनदेखी और लापरवाही के चलते लम्बे समय से लोहे का एक बिजली पोल जमीन से सड़ गलकर टूट हुआ बिजली पोल शिक्षण संस्था के भवन से सटा खड़ा है। जिसका एक वीडियो मंगलवार को तेजी से वायरल हो रहा है। टूटे खड़े उक्त बिजली पोल के नीचे से स्कूली छात्र छात्राओं को प्रतिदिन जान जोखिम में डालकर विद्यालय जाना पड़ रहा है।वायरल वीडियो के सम्बंध में यहां संचालित शिक्षण बसंत बैली पब्लिक स्कूल के फाउंडर डॉ०राम नरेश यादव से जानकारी हासिल की गई तो उन्होंने बताया,उनके विद्यालय के बराबर में एक और शिक्षण संस्था संचालित है और दोनो ही शिक्षण संस्थाओं में प्रतिदिन सैकड़ों छात्र छात्राओं का आना जाना बना हुआ है।

जबकि उक्त लोहे का बिजली पोल लम्बे समय से जमीन से सड़ गलकर टूटने के बाद इसी दशा में उनके विद्यालय की दीवार से सटा खड़ा है।उन्होंने बताया इसके सम्बन्ध में बिजली विभाग को शिक्षण संस्थानों के अलावा यहां मोहल्ले के वाशिंदो ने तमाम वार शिकायती पत्र सौंपकर बिजली पोल हटाए जाने की गुहार लगाई जा चुकी है लेकिन बिजली विभाग के अधिकारी सिर्फ छात्रों के किसी हादसे का इंतजार कर रहे हैं। दोनो शिक्षण संस्थाओं के फाउंडर प्रबंधक और छात्र छात्राओं के माता पिता सहित उनके अभिभावकों ने जिलाधिकारी अवनीश रॉय से उक्त मामले को संज्ञान में लेने की मांग की है।

RELATED ARTICLES

Most Popular