Homeप्रदेशबिजली की अद्योषित कटौती से जनता परेशान, उमस भरी भीषण गर्मी से...

बिजली की अद्योषित कटौती से जनता परेशान, उमस भरी भीषण गर्मी से उपभोक्ता हुआ अक्रोषित

इटावा। इटावा के वरिष्ठ सपा नेता उदयभान सिंह यादव ने कहा है कि गर्मी ऋतु जब से शुरू हुई है तब से जनपद की बिजली व्यवस्था पूर्ण रूप से ध्वस्त हो गई हैं,कहीं किसी गांव,कस्बा,नगर पंचायत,नगर पालिका परिषद के किसी क्षेत्र में तो कहीं किसी मोहल्ले के बिजली ट्रांसफार्मर में आग लग रही है और वहाँ की घटिया कंपनी द्वारा लगाई गई घटिया कैबिल,तार जलकर राख हो रही हैं,मजे की बात तो यह है कि इटावा बिजली विभाग के स्टोर में कैबिल ही नहीं हैं, लाइनमेन केबिल के टुकड़ों को जोड़कर काम चला रहे हैं। सपा नेता श्री यादव ने बताया कि बिजली विभाग की कार्यप्रणाली से जनपदवादी कितना परेशान है।चारों तरफ त्राहिमाम, त्राहिमाम मचा हुआ है। बिजली समस्या पर प्रशासन का ध्यान आकृष्ट करते हुए समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता उदयभान सिंह यादव ने कहा कि जनपद में उमस भरी भीषण गर्मी का दौर जारी है इस भीषण गर्मी से प्रत्येक जनपदवासी वैसे ही परेशान है,ऊपर से बिजली विभाग की अद्योषित बिजली कटौती और बैचेन कर देती है,कई गांव,मोहल्लों में तो 24 घण्टें से लेकर तीन चार दिन के बाद भी बिजली की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। बिजली कटौती से जहाँ वृद्धजन व छोटे-छोटे बच्चे,परीक्षा देने वाले छात्र परेशान हैं ।

वहीं घर ग्रहस्थी में महत्वपूर्ण पीने के पानी के लिए भी लोग परेशान हो रहे हैं,उमसभरी भीषण गर्मी से परेशान है आवाम,लेकिन बिजली विभाग के अधिकारी हैं कि उन्हें बिजली व्यवस्था से कोई लेना देना नहीं हैं,बस लाइन में कोई फॉल्ट हो गई तो ले लो शट डाउन सुबह का फाल्ट शाम तक नहीं मिल रहा है,ये कैसी बिजली व्यवस्था है।जनपद में इस समय विद्युत व्यवस्था पूर्ण रूप से चरमरा गई है,कोई सुध लेने वाला नजर नहीं आ रहा है, जिनको सुध लेने की जरूरत है। जिला प्रशासन मौन है,गर्मी से जूझ रहे हैं, इस समय जिले का आवाम भारी आक्रोश में हैं।बिजली व्यवस्था के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों को है सरकारी मोबाइल नंबर जारी,परन्तु स्विच ऑफ रहते हैं।बिजली विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से लेकर जेई से संपर्क नंबर जारी हुये थे, जिससे जनपद वासियों को लगा था कि कम से कम सही व सटीक सूचना तो अब मिलेगी कि आखिर किस कारण विद्युत कटौती की जा रही है,परन्तु सच्चाई यह है कि ये नंबर जो जारी किये गये हैं,वो अधिकतर स्विच ऑफ ही रहते हैं,और इक्का दुक्का अधिकारियों के लगते भी हैं तो वह उठाते नहीं,तो फिर क्यों दिखाने के लिए जारी किये गये।

RELATED ARTICLES

Most Popular