भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली कस्बा क्षेत्र से एक मंदबुद्धि वृद्ध को दो युवकों द्वारा लाठियों के तावड़तोड़ हमला से पीटने का एक सनसनीखेज एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। मीडिया की जांच में यह वीडियो कस्बा के बालूगंज स्थित एक मार्केट का बताया जा रहा है साथ ही यह घटना विगत दो दिन पूर्व की बताई गई है।वायरल वीडियो में पिटने वाला मंदबुद्धि वृद्ध का नाम प्रेमसिंह निवासी ग्राम सरैया भरथना है।
प्रेमसिंह मंदबुद्धि होने के बाबजूद उसे जानवरों से अत्यधिक प्रेम है जिसके लिए प्रेमसिंह भरथना नगर से पूरे दिन कवाड़ एकत्रित कर उसे बेचकर और कुछ लोगों से भीख मांगकर प्रतिदिन कुछ रुपए एकत्रित करके गाय और कुत्तों को ब्रेड,रोटी आदि दाना खरीद कर खिलाकर उनका पेट भरता है।
यह अलग बात है कि जब कुछ शरारती तत्व उसे बेवजह छेड़ते हैं तो वह क्रोधित होकर ईंट पत्थर चला देता है।आपको बतादें वायरल वीडियो में दोनो दबंग युवक बेरहमी से लाठियों से मंदबुद्धि वृद्ध पर जोरदार हमला करते हुए नजर आ रहे हैं और वृद्ध इधर उधर भाग भाग कर खुद को बचाने की गुहार लगाता देखा जा रहा है।