इटावा भरथना।लायंस क्लब भरथना परिवार के तत्वाधान में वन महोत्सव ‘एक पेड़ मां के नाम’प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 23 जुलाई 2024 दिन मंगलवार को लॉयन रविन्द्र भाटिया व लॉयन डॉ अभिनव दुबे के संयोजन में नगर के बिधूना रोड स्थित श्री बाल स्वरूप हनुमान जी शक्तिपीठ हनुमानगढ़ी छोला मन्दिर प्रांगण पर वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत 20 पौधे रोपे गए।
साथ ही भरथना पूर्व अध्यक्ष लॉयन MJF अनुराग पोरवाल को जॉन चेयर पर्सन बनने हेतु क्लब द्वारा फूल माला पटका पहनाकर व प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस वृक्षारोपण अभियान में क्लब अध्यक्ष लायन नितिन पोरवाल,सचिव लॉयन नवम विश्नोई,वित्त सचिव लॉयन रहीस वारसी,लॉयन MJF सुधा पांडेय जी, लॉयन अंशु सिंह वर्मा,लॉयन विशाल चौबे,लॉयन गुरल दास नंदवानी,लॉयन अखिलेश पोरवाल, लॉयन जमुनादास लखवानी,लॉयन सचिन कौशल के साथ अन्य सदस्याओं ने उपस्थित होकर अपना सहयोग प्रदान किया।