भरथना,इटावा- प्रदेश में बढ़ रहीं मावलिचिगं की घटनाओं,मंहगाई, बेरोजगारी,आवारा जानवरों से फसल उजाड,300 यूनिट घरेलू बिजली को फ्री करने आदि मांगों को लेकर मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने जनसभा कर मुख्यमंत्री को संबोधित मांग पत्र उपजिलाधिकारी सुशान्त श्रीवास्तव के माध्यम से दिया।माकपा जिलासचिव मंडल के सदस्य कामरेड अनिल दीक्षित ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद प्रदेश सरकार प्रदेश को साम्प्रदायिक आग में झोंकने की साजिश कर रही है। नफरत फैलाकर हमारी गंगा-जमुनी, भाईचारे की तहजीब पर हमले किए जा रहे हैं। मंहगाई आसमान पर पहुंच गई है, गरीब बदहाल हो रहा है। बेरोजगारी ने नौजवान को अंधेरे में ढकेल दिया है, किसान को फसल के लाभकारी मूल्य स्वामीनाथन आयोग के अनुसार देने के वायदे से सरकार मुकर गयी है। का0 अनिल दीक्षित ने आने वाले दिनों में तेज आन्दोलन करने की अपील की। सभा में शिवराम सिंह,आपेन्द्र कुमार प्रधान, इन्द्रेश बाबू,सुरेश सिंह,इतवारी लाल, रामप्रकाश यादव ने भी विचार व्यक्त किए।