भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम नगरिया सरवा में बीती शाम करीब 6 बजे अमर सिंह उर्फ दीपू बाथम के परिजनों ने उस समय चीख पुकार के साथ हड़कंप मच गया जब संदिग्ध अवस्था में गोली चलने की आवाज के साथ दीपू बाथम का 11 वर्षीय बेटा अक्षय के पेट में गोली धसने और लहूलुहान होने से अक्षय जमीन पर पसर गया। गोली चलने की आवाज सुनकर परिजन घटना स्थल घर में दौड़कर पहुंचे उन्होंने देखा कि उनका बेटा अक्षय लहूलुहान होकर गम्भीर अवस्था में जमीन पर पड़ा है।
गम्भीर हालत देख आनन फानन परिजनों ने घायल अक्षय को लेकर इलाज हेतु मुख्यालय के जेके हॉस्पिटल पहुंचे जहां पुलिस की सुरक्षा में घायल बालक के पेट में लगी गोली को चिकित्सकों ने ऑपरेशन कर गोली को निकाल दिया है। जिसके बाद चिकित्सकों ने अक्षय को अब खतरे से बाहर बताया है।
उधर घटना की खबर मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय वर्मा के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सत्यपाल सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी अतुल प्रधान,क्राइम स्पेक्टर दिनेश मिश्रा,फोर्नसिक टीम के साथ घटना स्थल पहुंच गए,और घटना स्थल से आवश्यक साक्ष्य व जांच पड़ताल कर पीड़ित परिवार से मिली तहरीर के आधार पर चार नामजदों के विरुद्ध गोली मारने का मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू करदी।घटना स्थल पर ग्रामीणों ने पुलिस को गोली काण्ड की घटना को संदिग्ध बताया है,ग्रामीणों ने बताया कि अक्षय को गोली उसी के घर के अंदर लगी थी,घायल को परिजनों ने घर के बाहर रख लिया था,और बिना पुलिस को सूचना किए,परिजन इलाज को लेकर चले गए थे। चिकित्सालय में घायल का इलाज करने से इन्कार करने पर रात्रि साढ़े ११ बजे पुलिस को गोल मोल सूचना दी गई थी। घटना के आरोपी विगत कई दिनों से बाहर रहकर प्राइवेट नौकरी कर रहे हैं।क्राइम स्पेक्टर दिनेश मिश्रा ने बताया पुलिस का पुलिस का उद्देश्य पहले बालक की जान सुरक्षित करना था,पुलिस जांच में जो दोषी पाया जायेगा कठोरतम कार्रवाई की जायेगी।