श्री शिव महापुराण कथा में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे सपा जिला अध्यक्ष (नोएडा)डॉक्टर आश्रय गुप्ता भगवान शिव जी की पूजा अर्चना कर लिया आशीर्वाद

0
47

नोएडा।दिनांक 24 जुलाई 2024 दिन बुधवार को श्री हनुमान मंदिर, सेक्टर-20, नोएडा में श्री शिव महापुराण कथा में कथा वाचिका कनक लता कनक ने ज्योतिर स्तंभ कब कैसे प्रकट हुआ और ब्रह्मा विष्णु महेश ने पहली बार कब पुजा की और त्रयोदसी के व्रत के विषय में बताया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कथा में सपा के जिला अध्यक्ष डॉ आश्रय गुप्ता, महासचिव विकास यादव, वैश्य संगठन के अध्यक्ष विनय अग्रवाल, महासचिव गौरव सिंघल जी उपस्थित रहे कथा विश्राम पर भगवान की आरती कर आशीवार्द लिया और संस्था को अपने आशीर्वचन दिए इस अवसर पर संस्था के संरक्षक राधा कृष्ण गर्ग, जे एम गुप्ता ,अध्यक्ष सुधीर पोरवाल, डॉ शैलेंद्र पोरवाल, मनोज गुप्ता, अमित अग्रवाल, नवीन पोरवाल, संदीप पोरवाल, मयंक पोरवाल, श्री भगवान अग्रवाल, सुरेन्द्र गर्ग, राकेश खंडेलवाल,पवन अरोड़ा, विनय गुप्ता, सुशीला शर्मा, रूवी गुप्ता, इंदू यादव,नीलम पोरवाल, नीलम गर्ग,ज्योति पोरवाल, नेहा पोरवाल ,सुनील पोरवाल,मनोज पोरवाल, सुभाष पोरवाल,बेबी पोरवाल, मीनू पोरवाल,माधुरी पोरवाल,मोहिनी पोरवाल, आशा गुप्ता आदि बहुत माताओं बहिनों भईयों ने अमृत कथा का श्रवण किया
इस भव्य कथा का आयोजन सुधीर चन्द्र पोरवाल अध्यक्ष – शाम्भवी महामुद्रा ट्रस्ट के द्वारा किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here