Homeप्रदेशआत्महत्या करने घर से निकले युवक की पुलिस ने बचाई जान, पारिवारिक...

आत्महत्या करने घर से निकले युवक की पुलिस ने बचाई जान, पारिवारिक कलह के चलते ट्रेन से कटने निकला था युवक

भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली पुलिस के नगर क्षेत्र में गुरुवार की शाम करीब 5 बजे से “भरथना सक्रिय पुलिस और भरथना जिम्मेदार पुलिस” के नाम की चर्चाएं उस समय होने लगी जब सूचना मिलते ही भरथना प्रभारी निरीक्षक क्राइम इंस्पेक्टर नरेंद्र मिश्र के निर्देश पर उपनिरीक्षक ईद्दू हसन ने बिना समय बिताए घटना स्थल पर पहुंचकर राजू खान 35 बर्ष पुत्र स्व०शहीद खान निवासी सेल टैक्स कार्यालय के पीछे कल्यान नगर को ट्रेन से कटकर आत्महत्या करने से पहले ही पकड़ लिया और राजू खान की जान बचा ली।

घटना के सम्बन्ध में उपनिरीक्षक ईद्दू हसन को पीड़ित राजू खान ने बताया कि वह लम्बे समय से ग्रह कलह से तंग आ चुका है,छोटा घर और भाइयों बड़ा परिवार ऊपर से प्रतिदिन कलह से तंग था, जबकि राजू के परिवार में उसकी पत्नी रोशन बेगम व एक अबोध दतक पुत्री है। जिससे दुखी होकर वह ट्रेन से आत्महत्या करने घर से निकल पड़ा था।फिल्हाल उपनिरीक्षक ईद्दू हसन ने राजू को समझा बुझा कर सुरक्षित घर पहुंचाया है। जिसके बाद पुलिस के इस सराहनीय कार्य की चर्चाएं हो रहीं हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular