इटावा।कारगिल युद्ध के दौरान देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर जवानों की याद में आज अपना दल (एस) , इटावा द्वारा कारगिल विजय दिवस 26 जुलाई को नुमाइश मैदान इटावा के शहीद स्थल पर पुष्प चक्र एवं पुष्प अर्पित कर उन सभी को याद किया गया।
श्रद्धांजलि देने वालों में मुख्य रूप से अपना दल एस के डा० हरीशंकर पटेल – राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य , जिला उपाध्यक्ष – हरिओम सिंह चौहान , जिला सचिव – डा० सुधीर सविता , सक्रिय सदस्य – इन्जी० राजेश वर्मा , अभिषेक सोनी , निखिल सविता आदि उपस्थित रहे।