इटावा:- सीबीएसई द्वारा शिक्षकों को प्रशिक्षण देने की श्रृंखला में आज भरथना में इंडक्शन प्रोग्राम की ट्रेनिंग दी गई। इस प्रोग्राम में रिसोर्स पर्सन के रूप में इटावा डिस्ट्रिक्ट ट्रेनिंग कोऑर्डिनेटर डॉ कैलाश चंद्र यादव एवं औरैया से श्रीमती रमणीक कौर ने विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत चर्चा करते हुए शिक्षकों को प्रशिक्षित किया। इंडक्शन प्रोग्राम के माध्यम से सीबीएसई शिक्षकों को प्रशिक्षण देने, सी ओ ई के कार्यों को बताने, करिकुलम के बारे में बताने, परीक्षाओं के बारे में बताने तथा मान्यता प्राप्त करने से संबंधित जानकारी प्रदान की जाती है। अन्य विभिन्न कार्य जो सीबीएसई द्वारा सीबीएसई के विद्यालयों में कराए जाते हैं की मॉनिटरिंग करना तथा प्रधानाचार्य शिक्षकों को सीबीएसई के कार्य प्रणाली से अवगत कराना इंडक्शन प्रोग्राम का उद्देश्य है। इस प्रोग्राम में इटावा जिले के विभिन्न विद्यालयों से आए 62 शिक्षकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।