इटावा। एक्सीडेंट की जानकारी मिलते ही पहुंचे अपना दल एस के राष्ट्रीय एवं जिले के नेता हरीओम सिंह चौहान कार्यवाहक जिला उपाध्यक्ष अपना दल (एस) इटावा के गृह निवास पर। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक्सीडेंट दैनिक जागरण कार्यालय के पास दिनांक :- 26-7-2024 को दोपहर 12:30 बजे शहीद स्मारक , नुमाइश ,इटावा में कारगिल विजय दिवस पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करके वापस घर जाते समय ऐक्सिडेंट होने से सिर में 8 स्टिच और पैरो मे हल्की चोट आयी तथा अपना दल एस के सदस्य श्री अभिषेक सोनी के पैर व हाथ में हल्की चोट आई है।
कुशलक्षेम जानने के लिए अपना दल एस, के डा० हरीशंकर पटेल- राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य , कार्यवाहक जिला सचिव अरूण दुबे, कार्यवाहक सक्रिय सदस्य इन्जी० राजेश वर्मा,शिवम प्रजापति तथा डा० के के सक्सेना,चैयरमेन रेडक्रास सोसायटी इटावा के साथ उनके आवास पर स्वास्थ्य हाल जाना तथा उनके शीघ्र स्वास्थ लाभ की कामना भी की।