दिनांक 26 जुलाई 2024 को श्री हनुमान मंदिर, सेक्टर-20, नोएडा में श्री शिव महापुराण कथा में कथा वाचिका कनक लता कनक ने कि यदि सौभाग्यवती स्त्रियां सुबह सुबह उठ कर मंदोदरी का नाम लेती हैं तो घर के लिए शुभ होता है, रुद्राक्ष सभी को क्यों धारण करना चाहिए, उपमन्यु ने क्यों भगवान शिव की तपस्या की एवं भगवान अष्टविनायक की महिमा के बारे में बताया एवं सभी भक्तो से पार्थिव शिव लिंग की पूजा भी करवाई इस अवसर पर कथा मैं मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा के जिला महासचिव गणेश जाटव, सतेन्द्र सिरोही,युवा व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष विकास जैन, अ. मि.मंडल के महासचिव मनोज गोयल अपनी टीम के साथ पुनीत गर्ग, श्रीकांत बंसल, राज कुमार बंसल, मनोज गोयल (साइकिल वाले ) उपस्थित रहे कथा विश्राम पर भगवान की आरती कर आशीवार्द लिया इस अवसर पर संस्था के संरक्षक राधा कृष्ण गर्ग ,अध्यक्ष सुधीर पोरवाल, राम चंद पोरवाल,डॉ शैलेंद्र पोरवाल,अवनीश पोरवाल , श्री भगवान अग्रवाल, अमित अग्रवाल, नवीन पोरवाल, संदीप पोरवाल, धरमवीर बंसल, मयंक पोरवाल, सुरेन्द्र गर्ग, राकेश खंडेलवाल, सुशीला शर्मा,विनय गुप्ता, मिथलेश पोरवाल,रूवी गुप्ता, इंदू यादव, गीता पोरवाल, नीलम पोरवाल, नीलम गर्ग, ज्योति पोरवाल, मीनू पोरवाल, सुनील पोरवाल,मनोज पोरवाल, माधुरी पोरवाल,मोहिनी पोरवाल, आशा गुप्ता आदि बहुत माताओं बहिनों भईयों ने अमृत कथा का श्रवण किया
सुधीर चन्द्र पोरवाल
अध्यक्ष – शाम्भवी महामुद्रा ट्रस्ट