Homeप्रदेशअधेड़ व्यक्ति का मिला शव

अधेड़ व्यक्ति का मिला शव

बकेवर,इटावा। बकेवर थाना क्षेत्र के अहेरीपुर-बकेवर मार्ग पर नई सब्जी मंडी मार्ग के निकट तालाब में शनिवार की सुबह एक अधेड़ का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई सूचना पर पहुंची चौकी पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर शिनाख्त कराई जो जयप्रकाश पुत्र सुघर लाल उम्र लगभग 42 साल ग्राम सोंधे मऊ जिला औरैया का रहने वाला था। जयप्रकाश 21 जुलाई को अपने बहनाई ग्रााम भिटारा जगमोहनपुर निवासी प्रहलाद पुत्र लाखन सिंह के घर पर आया था जो कि 25 जु

लाई को सुबह 10 वजे अपनी बहनोई को बताया कि वह अपने घर जा रहे हैं जब शाम तक घर नहीं पहुंचे तो बहन को चिंता हुई तो इन्होंने एक प्रार्थना पत्र गुमशुदगी का चौकी अहेरीपुर को दिया था,यह भी चर्चा की थी जयप्रकाश नशे का आदी था शनिवार की सुबह सब्जी मंडी के पास तालाब के किनारे जुगल किशोर का शव तैरता हुआ मिला। जब सुबह ग्रामीण रोड से निकले तो बदबू आ रही थी तथा शव तालाब में तैरता हुआ दिखाई दिया जिससे पूरेे क्षेत्र मैं सनसनी फैल गई। वही अंकुश ने शव जैसेे ही देखा तो उसने शिनाख्त अपने पिता जुगल किशोर के रूप में की जुगल किशोर के चार बच्चे हैं दो लड़के दो लड़कियां।           

इस मौके पर सीओ भरथना अतुल प्रधान,थाना प्रभारी बकेवर राकेश कुमार शर्मा,अहेरीपुर चौकी प्रभारी दयानंद पटेल,मय फोर्स के मौजूद रहे तथा शव का पंचनामा भरकर इटावा पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

RELATED ARTICLES

Most Popular