भरथना,इटावा। भरथना कोतवाली ग्रामीण क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम नगला सराय मौजा रमायन में बीती रात अज्ञात चोरों ने गांव निवासी राम अवतार पुत्र राम सनेही के दरवाजे खूंटे पर बंधी पचास हजार रुपए कीमती चार बकरियां चोरी करली जिसकी खबर फैलते ही गांव क्षेत्र में सनसनी फैल गई।घटना के सम्बंध में पीड़ित पशुपालक राम अवतार ने पुलिस को सौंपे एक शिकायती प्रार्थना में बताया कि वह बीती रात्रि दरवाजे पर बंधी बकरियों के पास चारपाई पर सोया हुआ था। और रात्रि 12 बजे तक बकरियां सुरक्षित बंधी रही,करीब आधा पौन घंटे बाद जब उसकी आंख खुली तो देखा की चारपाई के पास बंधी उसकी चारों बकरियां गायव हो गईं। उक्त चोरी के सम्बन्ध में पुलिस जांच कर चोरों की तलास कर रही है।