HomeUncategorizedट्रेनों के ठहराव को लेकर पुनः स्टेशन अधीक्षक को सौंपा गया ज्ञापन

ट्रेनों के ठहराव को लेकर पुनः स्टेशन अधीक्षक को सौंपा गया ज्ञापन

इटावा- भरथना रेलवे स्टेशन पर कोरोना काल में बंद हुयी ट्रेनों के ठहराव के लिए रेलमंत्री को संबोधित ज्ञापन पुनः भरथना स्टेशन अधीक्षक को सौंपा गया , ज्ञापन में बताया गया है कि भरथना नगर में प्रमुख ट्रेनों का ठहराव न होने के कारण भरथना नगर की जनता को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।

आपको बता दें कि वैश्विक महामारी कोरोना से पहले भरथना रेलवे स्टेशन पर मुरी एक्सप्रेस, लिंक एक्सप्रेस, महानन्दा, संगम, तूफ़ान एक्सप्रेस जैसी प्रमुख ट्रेनों का ठहराव था, किन्तु कोरोना काल से उक्त प्रमुख ट्रेनों का स्टोपेज भरथना स्टेशन से हटा दिया गया, जिसके चलते भरथना नगर तथा ग्रामीण क्षेत्र की जनता को लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ।

उक्त ट्रेनों के ठहराव को पुनः बहाल कराने के लिए भरथना नगर के संभ्रांत नागरिक तथा समाजसेवी निरंतर प्रयास में लगे हुए है, किन्तु उनकी मेहनत का फल मिलना अभी बाकी है, भरथना एक व्यापारिक नगर होने की वजह से तथा जिले की सबसे बड़ी विधानसभा होने की वजह से भरथना सरकार को सबसे ज्यादा राजस्व देने वाला नगर है, फिर भी रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव ना के बराबर है ।

भरथना नगर की जनता की परेशानियों को देखते हुए निरंतर ट्रेनों के ठहराव को लेकर ज्ञापन दिया जा रहा है, इसी क्रम में आज रविवार की सुबह भरथना स्टेशन अधीक्षक मनोज कुमार को रेलमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें प्रमुख ट्रेनों के ठहराव ना होने की वजह से भरथना नगर की जनता को होने वाली समस्याओं के बारे में बताया गया है, साथ ही ज्ञापन में दर्शाया गया है की नगर की जनता ट्रेनों का ठहराव ना होने की वजह से किस तरीके से असुविधाओं का सामना कर रही है, उक्त ज्ञापन के जरिये से भरथना स्टेशन पर कैंचिधाम एक्सप्रेस के ठहराव का सुझाव भी दिया गया है ।

इस मौके पर ओम प्रताप सिंह बंटू मंडल अध्यक्ष, रेलवे ग्रुप भरथना से देवाशीष, अमित गुप्ता, रितेश सिंह, सुनील माधवानी,सुरेंद्र कुमार,गौरव सिंधी,अनमोल त्रिपाठी, डॉक्टर संकल्प दुबे, शिवांग त्रिपाठी, एडवोकेट निशांत पोरवाल, शशांक त्रिपाठी, जावेद हुसैन बरसी, राघव वर्मा, प्रशांत चौहान, सलमान सिद्दीकी, भोला सिंह पूर्व सभासद, संदीप शर्मा, सर्वेश कुमार, किशोर शर्मा, मोना, प्रतीक, विपिन, रजत, स्वामीनारायण, मुकेश पोरवाल, रवि, दीपक, भावेश, मीडिया प्रभारी विष्णु राठौर-बृजेश पोरवाल के साथ-साथ नगर के तमाम व्यापारी, समाजसेवी लोगों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

अब देखने वाली बात यह होगी कि भरथना नगर के लिए किया जाने वाला प्रयास कब सफल होगा । भरथना रेलवे स्टेशन को बंद हुई ट्रेनों का पुनः ठहराव कब मिलेगा या फिर भरथना नगर की जनता को दिक्कतों का सामना यूं ही करना पड़ेगा।

ज्ञापन देने के पश्चात नगर के संभ्रांत नागरिकों तथा समाज सेवियों व नगर के व्यापारीयों द्वारा रेलवे अधिकारी नरेश कुमार मीना (सी.एम.आई.) व भरथना स्टेशन अधीक्षक मनोज कुमार के साथ बैठक कर उक्त ट्रेनों के ठहराव एवं भरथना स्टेशन पर और भी कई बहुत सारी सुविधाओं को लेकर गहनता से चर्चा की गई।

RELATED ARTICLES

Most Popular