संवेदना ग्रुप ने अन्न दान सेवा के प्रतिदिन भोजन वितरण के पांच वर्ष पूर्ण होने पर किया सदस्यों का सम्मान

0
28

विशेष भोजन एवं मिष्ठान वितरित कर जरूरतमंदों के साथ बांटी खुशियां

औरैया।जिले की प्रमुख समाजसेवी संस्था संवेदना ग्रुप द्वारा कई जनहित के कार्य जमीनी रूप से अनवरत किये जा रहे हैं। इसी क्रम में संस्था के महत्वाकांक्षी प्रकल्प निःशुल्क भोजन वितरण – प्रसादम के पांच वर्ष पूर्ण हो चुके हैं। जिसके अंतर्गत प्रतिदिन जरूरतमंदों को भोजन प्रदान किया जाता है।संस्था द्वारा गत माह सम्मान समारोह के कार्यक्रम में जनहित कार्यों में सहयोग करने वाले सभी स्तुत्यजनों को सम्मानित किया था। संस्था द्वारा आज आर्यनगर स्थित कार्यालय पर पांच वर्ष पूर्ण होने की खुशी में केक काटकर एवं विशेष भोजन एवं मिष्ठान वितरित किया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अनूप गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में एवं संस्था के संरक्षक संजीव गुप्ता जी अति विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। साथ ही डॉo एस एस एस परिहार, दिनेश गुप्ता आदि भी उपस्थित रहे । मुख्य अतिथि एवं अति विशिष्ट अतिथि द्वारा संस्था के सहयोगियों को सम्मानित किया गया।जिसमें प्रमुख रूप से संतोष विश्नोई जी, हरमिन्दर सिंह सबरबाल , डॉo एस एस परिहार दन्त रोग विशेषज्ञ, श्याम पहारिया, डायरेक्टर गौरव पोरवाल, सिपाही लाल जी, मयंक, आनंद भदौरिया, निशांत दीक्षित, सागर गौर, राघव कुशवाहा आदि सदस्य गण सम्मानित किये गये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here