इटावा। भरथना लायंस क्लब भरथना राधे-राधे द्वारा मैंन चौराहा स्थित चौकी भरथना पर वृक्षारोपण का कार्य किया गया ।जिसमें क्राइम प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र मिश्रा के शुभ हाथों से पौधे रोपड़ का शुभारंभ किया गया।
इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में संरक्षक लायन सी के शुक्ला,लायन रविंद्र कुमार मिश्रा एडवोकेट,लायन सुबोध दीक्षित,अध्यक्ष लायन भानु प्रताप वर्मा सचिव लायन कुलदीप त्रिपाठी कोषाध्यक्ष लायन अनिल पोरवाल, उपाध्यक्ष लायन सुरेश चंद्र शारदा, लायन संजय पोरवाल,लायन अतुल कौशल, एडवोकेट लायन निशांत पोरवाल एवं लाॅयन सुशांत उपाध्याय की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।