इकदिल,इटावा। परशुराम सेवा समिति उ.प्र.का मेधावी सम्मान समारोह रविवार को टंडन मैरिज होम इकदिल में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने माँ सरस्वती जी व भगवान परशुराम जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करके एवं दीप प्रज्जवलित करके किया। भजन गायक प्रखर गौड ने माँ सरस्वती वंदना प्रस्तुत की और एक भजन भी सुनाया। कार्यक्रम में एक सैकड़ा मेधावी छात्र- छात्राओं को मुख्य अतिथि श्री हरभजन दास जी महाराज ने प्रमाण पत्र व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुनील टंडन एड. ने की तथा संचालन महामंत्री जयशिव मिश्रा ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री हरभजन दास जी महाराज (पिलुआ महावीर मन्दिर),विशिष्ठ अतिथि अरविंद शर्मा डायरेक्टर श्री एसआरएलटी कालेज इकदिल,अवधेश मिश्रा प्रधानाचार्य,राघवेंद्र तिवारी प्रधानाचार्य, हरिप्रकाश चौधरी संरक्षक, बृहम कुमार मिश्रा भगवताचार्य आदि ने अपने-अपने विचार व्यक्त किये। मुख्य अतिथि श्री महाराज जी ने कहा कि शिक्षा के साथ साथ बच्चों में संस्कार होना भी जरूरी है। समिति के प्रदेश अध्यक्ष डा.सुशील सम्राट ने समिति के बारे में विस्तृत जानकारी दी और भगवान श्री परशुराम जी की प्रतिमा देकर अतिथियों का सम्मान किया। कार्यक्रम में शिक्षक नेता भानुप्रकाश अवस्थी, प्रदेश कोषाध्यक्ष राजेन्द्र देव दुबे,जिलाध्यक्ष रोहित चौधरी,युवा जिलाध्यक्ष अनुभव पांडेय,महिला जिलाध्यक्ष गीतिका तिवारी, सुशील तिवारी,रजनीश, नितिश पुरवार आदि उपस्थित रहे।