भरथना,इटावा। दिल्ली हावड़ा रेलवे ट्रैक पर स्थित भरथना रेलवे स्टेशन से पश्चिमी आउटर के बाहर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नगला नगरू खंबा नम्बर 1137/ 32 के समीप डाउन लाइन की पटरी पर मंगलवार की शाम करीब 6 बजे एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा मिला है।सूचना मिलते ही भरथना पुलिस ने घटना का निरीक्षण करते हुए मृतक के शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया लेकिन शिनाख्त नही हो सकी है। पुलिस ने रेलवे ट्रैक से मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजने की तैयारी शुरू कर दी है।