Homeप्रदेशअनाथ बच्चों को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना का मिले लाभ

अनाथ बच्चों को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना का मिले लाभ

बसरेहर,इटावा। बसरेहरब्लॉक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक ब्लॉक सभागार में संपन्न हुई जिसमें बच्चों के सर्वोत्तम बाल हित पर चर्चा हुई। बैठक में कहा गया कि कोविड काल में पिता या वैध संरक्षक को खो देने वाले बच्चों को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अंतर्गत हर हाल में लाभान्वित किया जाए कोई भी बच्चा इस योजना के लाभ से वंचित न रह पाए।

जिला प्रोबेशन अधिकारी सूरज सिंह के निर्देशन में पहुंचे बाल संरक्षण अधिकारी सोहन गुप्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अंतर्गत सामान्य योजना में ढाई हजार व कोविड से अभिभावक की मृत्यु की दशा में ₹ चार हजार प्रतिमाह की धनराशि प्रदान की जा रही है। उन्होंने बताया कि समस्याग्रस्त बच्चों की मदद के लिए अब जनपद में चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 की सेवाएं भी 24 घंटे उपलब्ध हैं। उन्होंने निर्भया कांड व जुवेनाइल जस्टिस एक्ट, जिला बाल संरक्षण इकाई किशोर न्याय बोर्ड, बाल कल्याण समिति, संप्रेषण गृह, विशेष गृह पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि शोषित पीड़ित एवं वंचित बच्चों को समाज की मुख्य धारा में वापस लाया जाना है। उन्होंने दत्तक ग्रहण प्रक्रिया भी समझाई और बताया कि एकल महिला नियमानुसार किसी भी लिंग के बच्चे को गोद ले सकती है जबकि एकल पुरुष सिर्फ लड़के को ही गोद ले सकता है। उन्होंने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व चुप्पी तोड़ो खुलकर बोलो अभियान के अंतर्गत घरेलू हिंसा व अपमान आदि से पीड़ित महिलाओं के लिए जिला मुख्यालय पर खोले गए वन स्टॉप सेंटर के बारे में भी बताया।

सामाजिक कार्यकर्ता प्रेम कुमार शाक्य ने कहा कि बच्चों से संबंधित सरकारी योजनाओं का लाभ हर हाल में बच्चों को मिलना चाहिए इसके लिए सरकार के विभिन्न विभाग व एजेंसियां लगातार सक्रिय हैं। उन्होंने पात्र बच्चों के आवेदन पूर्ण करने में आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से पूर्व की भांति लगातार सहयोग की अपील की। आंगनवाड़ी की प्रभारी सीडीपीओ सुमनलता, एडीओ अंकुर यादव, शिक्षा विभाग से एआरपी सत्यपाल एवं बसरेहर थाने से उप निरीक्षक जसवंत सिंह ने भी बच्चों से संबंधित विभागीय जानकारियां दीं। इस दौरान चाइल्ड हेल्पलाइन से केस वर्कर मोहम्मद बिलाल एवं वन स्टॉप सेंटर से मल्टी पर्पजवर्कर दीपमाला के अलावा आंगनबाड़ी कार्यकत्रियां बड़ी संख्या में मौजूद रहीं।

RELATED ARTICLES

Most Popular