Homeप्रदेशकभी न झुकने वाले कांग्रेसी नेता श्रीचन्द नही रहे, दिल्ली की पूर्व...

कभी न झुकने वाले कांग्रेसी नेता श्रीचन्द नही रहे, दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के करीबी थे श्री चन्द:राजवला

भरथना,इटावा। भरथना नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रहे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता श्रीचन्द गोस्वामी का लम्बी बीमारी के चलते दुखद निधन हो गया।कांग्रेसी नेता श्रीचन्द गोस्वामी के निधन की खबर मिलते ही भरथना नगर पालिका परिषद की पूर्व अध्यक्ष राजवाला महेश्वरी ने दुख व्यक्त करते हुए कहा है कि श्रीचन्द गोस्वामी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता होने के साथ पार्टी के निष्ठावान सिपाही थे। उन्होंने अपने छोटे व्यवसाय के साथ अपना राजनैतिक जीवन कांग्रेस से शुरू किया और पूरा जीवन कांग्रेस के समर्पित रहे।उन्होंने प्रदेश में रहीं विरोधी दलों की सरकारों में भी पूरी दम खम से कांग्रेस पार्टी के लिए खुलकर काम किया।

कभी किसी के आगे न झुकना और बिना डरे अपनी पार्टी के लिए पूरी निष्ठा से काम करने से उनकी क्षेत्र में बड़ी पहचान बन गई थी।पूर्व पालिका अध्यक्ष महेश्वरी ने बताया कि श्री चन्द गोस्वामी ने भरथना जैसे छोटे कस्बा में पत्रिकारिता की अलख जलाए रखी।कांग्रेसी नेता श्रीचन्द के निधन पर व्यापारी अरुण माहेश्वरी, भरथना निवासी दिवियापुर के सपा विधायक प्रदीप यादव,पूर्व मंत्री अशोक यादव, विनोद यादव कक्का,श्रीकृष्ण यादव,भरथना के विधायक राघवेंद्र गौतम,नगर पालिका अध्यक्ष अजय यादव गुल्लू,ब्लाक प्रमुख विनोद दौहरे,पूर्व ब्लाक प्रमुख हरिओम यादव,जिला पंचायत सदस्य मनोज यादव बंटी,सुरेंद्र यादव बाबूजी,कांग्रेसी नेता सुखराम सिंधी,बाबूराम कैथिया आदि नगर के दर्जनों गणमान्य नागरिकों ने शोक संवेदना व्यक्त की हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular