बकेवर,इटावा। बकेवर थाना क्षेत्र अन्तर्गत सिक्सलेन हाईवे पर बीती रात्रि सराय मिठ्ठे के समीप खड़े ट्रक में तेज रफ्तार डीसीएम ने टक्कर मार दी हादसे में डीसीएम चालक गम्भीर रुप से घायल हो गया जिसकों थाना पुलिस द्वारा उपचार हेतु सीएचसी महेवा भेजा गया। वहीं क्रेन मशीन से क्षतिग्रस्त डीसीएम को हाईवे से हटवाकर यातायात व्यवस्था सुचारु रुप से चालू हुई।
सिक्सलेन हाईवे कानपुर इटावा मार्ग पर ग्राम सराय मिठ्ठे के सामने बीति रात्रि हाईवे पर खडे ट्रक में इटावा की तरफ तेज रफ्तार आ रही डीसीएम पीछे से जा घुसी। हादसे में डीसीएम चालक दीपक सिंह पुत्र धर्मेन्द्र पाल सिंह निवासी निधौली कला एटा गम्भीर रुप से घायल हो गया। हादसे की सूचना पुलिस को मिलने पर तत्काल घटना स्थल पर पहुंची हाईवे मोबाइल की गाड़ी काॅन्स्टेबल विभोर अवस्थी ने घटना की सूचना टोल पर दी गयी। वहीं घायल डीसीएम चालक को उपचार हेतु सीएचसी महेवा भेजा गया। क्रेन मशीन से क्षतिग्रस्त वाहन को हटवाकर एक सुनिश्चित स्थान पर खड़ा करवाया गया। थाना प्रभारी ने राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि नेशनल हाइवे के किनारे ग्राम सराय मिठ्ठे के समीप रात्रि में डीसीएम पीछे से ट्रक में घुस गयी थी हादसे में डीसीएम चालक घायल था जिसकों उपचार हेतु भेजा गया है।