उदी,इटावा। बारिश के चलते चंबल नदी के जलस्तर मे बढोत्तरी देखने को मिल रही है,नदी के जलस्तर की 7 से 8 सेंटीमीटर की रफ्तार से बढोत्तरी हो रही है। हालांकि अभी चेतावनी पांइट 119.80 से आठ मीटर दूर है। वहीं पानी जलस्तर को देख नदी के निचले इलाकों बसे गांव के लोगों के लिए एक चिंता का विषय है।
सोमवार रात एक बजे नदी का जलस्तर 109.87 मीटर नापा गया। जबकि दोपहर बाद शाम पांच बजे नदी का जलस्तर बढकर 111.61 पर पहुंच गया है। केंद्रीय जल आयोग उदी गेज ऑपरेटर राजेश कुमार ने बताया कि बारिश के चलते चंबल नदी के जलस्तर मे बढोत्तरी हो रही है,प्रति घंटे 8 से 9 सेंटीमीटर के हिसाब से जलस्तर बढ रहा है।