कार्यक्रम विवरण
1 , 18वीं लोकसभा के चुने हुए वैश्य समाज के सांसदों का सम्मान
2, वैश्य समाज के सरकार में मंत्री का सम्मान
3 विभिन्न राजनीतिक दल में वैश्य समाज के संगठन में पदाधकारिओं का सम्मान
4 छात्र छात्रों 10/12के लगभग 300 छात्र/छात्रों का सम्मान,इसमें कोई अन्य प्रतिभा भी सामिल हो सकती है
5 विवाह योग्य युवक/ युवती का परिचय सम्मेलन ,जो पहले 100 रजिस्ट्रेशन होंगे
6 संस्था और सम्मलेन में अपना अमूल्य योग्यदान करने वाले साथियों को भामाशाह पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा
7 , वैश्य समाज में अति विशिष्ट स्थान रखने वाले और महा सम्मेलन में बहुत ही विशिष्ट अमूल्य योगदान देने वाले, वैश्य समाज के साथी को संस्था चौधरी का खिताब देगी वह साथी उस दिन से अपने नाम के आगे चौधरी लिखना शुरू कर देगा,इससे अपने वैश्य समाज में पहले की तरह चौधरी लिखने का चलन शुरू हो जाएगा,
8 संस्था के सभी सद्स्य/पदाधिकारियों को मंच पर विशेष सम्मान दिया जाए
और भी कोई सही विचार संस्था के सामने आएगा,उसको भी प्रोग्राम में सामिल किया जा सकता।
जय वैश्य समाज के संस्थापक राजीव कुमार पोरवाल ने मीडिया के माध्यम से कहा कि आप सभी साथियों से निवेदन है प्रोग्राम में लगभग एक महीना रह गया है ,सभी साथी सदस्यता जरूर ले और सम्मेलन में अपना अमूल्य योगदान जल्दी से जल्दी करें,क्यों प्रमाण पत्र/सम्मान पत्र सभी बनना है,, 🏆 ट्रॉफी, भोजन व्यवस्था आदि सभी जरूरी कार्य होने है,अभी एक स्वागत समिति और युवक युवती परिचय समिति भी बनाई जाएगी,आप सभी से निवदेन है आप सभी इस महा सम्मेलन को सफल बनाने के लिए आगे बड़ कर आए और यादगार महा सम्मेलन बनाए ,कोई भी समस्या या जानकारी या योगदान के लिए, तुरंत संपर्क करें-9560609211