भरथना,इटावा। भरथना निवासी जनपद औरैया की विधानसभा दिवियापुर के सपा विधायक प्रदीप यादव ने विधानसभा सत्र के दौरान क्षेत्र में व्याप्त भ्रष्टता और निरंकुस अधिकारियों पर अंकुश लगाए जाने को लेकर पूरी दमदारी से सबाल उठाते हुए।सपा विधायक प्रदीप यादव ने विधानसभा अध्यक्ष महोदय और सभी विधानसभा सदस्यों सहित उपस्थित मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ को अवगत कराते हुए बताया कि बीते दिन उनके क्षेत्र के थाना अछल्दा अंतर्गत दो पक्षों के मध्य आपसी विवाद के बाद मारपीट के साथ ईंट पत्थर चल गए थे। जिसके सम्बन्ध में अछल्दा के थानेदार ने उन्हें फोन करके सूचना दी कि विधायक जी किसी तरह दोनो पक्षों को थाने भिजवा दो ताकि विवाद सुलझ सके,उन्होंने बताया जोकि वे खुद लखनऊ में मौजूद थे जिसके कारण उन्होंने क्षेत्र के एक पूर्व प्रधान के साथ पक्ष विपक्ष दोनो पार्टियों को लेकर पूर्व प्रधान थाने जा रहे थे। इसी बीच थानेदार ने पूर्व प्रधान से दोनो पक्षों को अपनी सुपुर्दगी में ले लिया और बंबा पर लेजाकर दोनो के पैर में गोली मारकर नया ड्रामा खड़ा कर दिया। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि वर्तमान सरकार के पुलिस अधिकारी निरंकुस हो चुके हैं।
मान्यनीय मुख्यमंत्री महोदय जिनपर अंकुश लगाना जरूरी है।विधायक श्री यादव ने अछल्दा के थानाध्यक्ष पर भ्रष्टता का गम्भीर आरोप लगाते हुए विधानसभा अध्यक्ष और मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि थानाध्यक्ष सत्ता पक्ष के लोगो द्वारा फोन कर मसले को सुलझाने को कहे जाने के बाद भी बगैर रुपए लिए कोई ध्यान नहीं दिया जाता,क्षेत्र की गरीब मजलूम जनता से पचास हजार रुपए की मांग करता है,जिसपर जब पीड़ित इतनी बड़ी रकम देने में असमर्थ दिखाई देता है तो थानाध्यक्ष कहता है की यह रुपया मै अकेला नहीं लेता यह रुपया ऊपर तक जाता है। उन्होंने सरकार से अनुरोध किया है कि ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों पर भी अंकुश लगाना जरूरी है। साथ ही उन्होंने कहा कि सपा नेत्री डा.रागनी अभद्रता पूर्वक बात करने वाले भाजपा नेता से सदन में माफी मांगनी चाहिए,क्यों कि सरकार और मान्यनीय मुख्यमंत्री महोदय सदैव नारी सशक्तिकरण के तहत नारी का सम्मान करते हैं,जिसके तहत सपा नेत्री का सम्मान हो सके।