Homeप्रदेशयात्रियों के झगड़े में ट्रेन से गिरी छात्रा ने दोनों पैर गंवाए,...

यात्रियों के झगड़े में ट्रेन से गिरी छात्रा ने दोनों पैर गंवाए, परिवार संग बटेश्वर भोलेनाथ के दर्शन कर लौट रही थी छात्रा, सैफई रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा और रोशनी का है अभाव

सैफई,इटावा। सैफई रेलवे स्टेशन के निकट यात्रियों के झगड़े में रात के अंधेरे में चलती ट्रेन से गिरकर छात्रा ने दोनों पैर गंवा दिए। वह परिवार के साथ बटेश्वर भोलेनाथ के दर्शन करके ट्रेन से लौट रही थी। रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा और रोशनी की व्यवस्था न होने से शाम होते ही खतरा बढ़ जाता है।थाना सैफई क्षेत्र में गांव नगला अजाब में रहने वाले अनुराग यादव की 14 साल की बेटी संगम जो एस एस मेमोरियल पब्लिक स्कूल में कक्षा 10 की छात्रा है, श्रावण मास में सोमवार को मां शांति देवी व अन्य सात परिजनों के साथ बटेश्वर भोलेनाथ जी के दर्शन करके आगरा से मैनपुरी के मध्य चलने वाली मेमो ट्रेन से लौट रही थी।

सैफई रेलवे स्टेशन आने से पहले इसी कोच में सवार कुछ यात्री लड़के आपस में लड़ने लगे। इनमें एक पक्ष ने फोन करके अपने साथियों को स्टेशन पर बुला लिया,रात आठ बजे ट्रेन स्टेशन पर रुकी तो कोच में लड़कों का झगड़ा जोरों से होने लगा जिससे भगदड़ मच गई। छात्रा ट्रेन से गिरकर ट्रैक में फंस गई, रोशनी के अभाव में परिजन उसे जल्दी से निकाल नहीं पाए तब तक ट्रेन चल दी जिससे उसके दोनों पैर कट गए,नाजुक हालत में उसे सैफई मेडिकल कॉलेज के इमरजेंसी ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। सैफई रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा तथा अन्य सुविधाओं का अर्से से अभाव है जिसके चलते स्टेशन पर शाम होते ही खतरा और ज्यादा बढ़ जाता है। अराजक तत्व वहां डेरा सा डाल देते हैं, रेलवे स्टॉफ भयवश उसने कुछ कह भी नहीं पाता है। यह ट्रेन रोजाना आवागमन करती है जिसका वापसी में रात आठ बजे ठहराव होता है। सुरक्षा और रोशनी के अभाव में अक्सर हादसे होते हैं। क्षेत्रीय किसान यूनियन व अन्य लोगों ने रेलवे प्रशासन से इस ओर तत्काल ध्यान देकर सुरक्षा और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग की है।

RELATED ARTICLES

Most Popular