भरथना,इटावा। भरथना विकास खंड क्षेत्र के ग्राम कुंअरा स्थित प्राथमिक और उच्यप्राथमिक सयुक्त विद्यालय में मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे 6 से 7 फिट लम्बा एक खतरनाक सांप ने प्रवेश कर लिया और सांप ने अपनी फुर्ती के अनुसार तेज रफ्तार से प्रधानाचार्य कक्ष सहित सभी कक्षाओं ने दौड़ लगाना शुरू कर दिया जिसके कारण विद्यालय में मौजूद शिक्षक और छात्र-छात्राओं में दहशत के साथ भगदड़ मच गई।
इस बीच गुस्साया खतरनाक सांप किसी को अपना शिकार बनाता इससे पहले शिक्षकों की सूचना पर भरथना वन विभाग की टीम ने विद्यालय पहुंचकर खतरा का पर्याय बने गुस्साए खतरनाक सांप को कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया।विद्यालय के शिक्षकों ने बताया बीते कुछ दिनों पूर्व भी विद्यालय में सांप का जोड़ा विचरण करते देखा था,जो कुछ देर बाद एक बिल में प्रवेश कर विलुप्त हो गया। वन विभाग की रेस्क्यू टीम में डिप्टी रेंजर शिवपाल सिंह, वन रक्षक राजेश कुमार, संतोष कुमार,विवेक कुमार आदि वन विभाग की टीम सदस्य मौजूद रहे।